आखिर क्यों केले के पेड़ को पेड़ो की बिरादरी से रखा है बाहर

Zee News Desk
Aug 10, 2023

केला का पौधा

केला का पौधा आकार में भले ही पेड़ लगे, लेकिन वनस्पति विज्ञान के दृष्टिकोण में यह एक पौधा ही है, आइए जानते हैं क्यों

लंबाई

केले का पौधा सबसे बड़ी जड़ी-बूटियों में से एक है, जिसे पेड़ माना जाता है, असल में इसकी लंबाई पेड़ों जितनी ही होती है

धार्मिक मान्यता

केले सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. इसके पतों की धार्मिक मान्यता भी है. वनस्पति विज्ञान इसे पेड़ नहीं मानते

वनस्पति विज्ञान

वनस्पति विज्ञान इसे एक पौधा मनाता है. इसे तुलसी , पुदीना, मेहंदी आदि की जड़ी-बूटी में रखा जाता है

पेड़ की परिभाषा

दरअसल इनका कहना है की पेड़ उसको माना जाता है जिनके तनों से लकड़ी मिलती है

इन्हें कहते हैं झरियां

वनस्पति विज्ञानझाड़ियां उसे कहते है जिनमे जड़ के पास सेन ही शाखाएं निकलती है, इनका तना बेहद पतला होता है

जड़ी-बूटियों वाले पौधे

जड़ी-बूटियों वाले पौधे का तना बेहद मुकायाम होता है. इसलिए छाल भी ऐसी जिसे नाख़ून से भी खुरचा जा सकता है

गोलाकार फूल

केले में तना नहीं होता है. इसमें गोलाकार फूल होता है. जिमे साइंस में स्यूडोस्टेम कहते है

कार्बन

केले का पौधा कार्बन को अपने ओर खींचता है और जड़ी-बूटी को पौधे में ये क्षमता नहीं होता

VIEW ALL

Read Next Story