बिल्ली को मौसी ही क्यों कहते हैं? मामी या बुआ क्यों नहीं!

Jun 25, 2023

बिल्ली तो हम सबने देखी है, कई लोगों को बिल्ली पालना खूब पसंद होता है.

बिल्लियों से जुड़ी कई किस्से-कहानी हम बचपन से सुनते आ रहे हैं.

बचपन की इन कहानियों में बिल्ली को हमेशा मौसी कहा जाता है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि बिल्ली को मौसी ही क्यों कहते हैं?

आखिर बिल्ली को मामी या बुआ बोलने में क्या दिक्कत है.

दंत कथाओं में कहा गया कि शेरनी अपने बच्चों को बिल्ली के पास भेजती थी.

शेर के बच्चे बिल्ली से शिकार के गुण सीखते थे.

इसी वजह से बिल्ली को मौसी की उपाधि मिल गई.

यही वो वजह से जिससे आप भी बिल्ली को मौसी कहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story