प्लास्टिक के स्टूल में क्यों होता है ये छोटा-सा छेद? जानकर हो जाएंगे हैरान

Govinda Prajapati
Jul 23, 2023

आपने स्टूल में कई बार छोटा सा छेद नोटिस किया होगा.

इस छेद को हमारी सहुलियत के लिए बनाया जाता है.

स्टूल का छेद बहुत सोच-समझकर बनाया गया है.

स्टूल में बना छेद प्रेशर और वैक्यूम पास करने के लिए होता है.

साइंस के लिहाज से ये छेद सेफ्टी के लिए बनाए जाते हैं.

यह छेद स्टूल को हेवी वेट से टूटने से बचाने का काम करते हैं.

स्टूल का छेद बॉडी वेट को बराबर फैला देता है.

इसलिए जब कोई हेवी वेट वाले स्टूल पर बैठता है तो स्टूल सही सलामत रहता है.

इस तरह से ये छोटा छेद इंसानों को सुरक्षित रखता है.

VIEW ALL

Read Next Story