बाथरुम के बाहर इस वजह से लिखा होता है WC,  99% लोगों को नहीं पता है इसका सही मतलब

Zee News Desk
Oct 09, 2024

बाथरुम

बाथरुम हम सभी के जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है. हर घर, ऑफिस और मार्केट में बाथरूम तो होता ही है.

शॉर्टकट ऑफ बाथरूम

हम सभी लोग रोजाना कई बार बाथरूम तो यूज करते ही हैं. ऐसे में कई बार बाथरूम के बाहर शॉर्टकट वर्ड में इंडिकेशन लिखा होता है.

WC और restroom

कही washroom, तो कहीं restroom, तो कहीं bathroom और Toilet और कहीं केवल WC लिखा होता है.

WC का अर्थ

WC के अलावा इन सभी शब्दों से लोगों को पता चल जाता है कि ये बाथरूम है.

WC का फूल फॉर्म

आज हम आपको इस WC का मतलब बताएंगे कि ऐसा क्यों लिखते हैं.

वाटर क्लोसेट

बता दें कि WC भी बाथरूम का दूसरा नाम है, इसका फुल फॉर्म है वाटर क्लोसेट होता है.

वॉश बेसिन

बाथरूम में वॉश बेसिन जरूर होता है, इसी वजह से इसके WC  के नाम से भी जाना जाता है. 

VIEW ALL

Read Next Story