आखिर क्यों सफेद यूनीफॉर्म पहनती है कोलकाता की पुलिस?
Zee News Desk
Jul 01, 2024
खाकी है वर्दी
देश के पुलिसकर्मियों का ड्रैसकोड खाकी रंग का होता है.
कोलकाता की सफेद वर्दी क्यों
कोलकाता की पुलिस की सिर्फ सफेद वर्दी होती है. इसके पीछे अंग्रेजी हुकूमत का हाथ है.
कोलकाता पुलिस का इतिहास
कोलकाता पुलिस का 1845 में गठन हुआ था. अंग्रजों ने ही यहां की पुलिस की वर्दी का रंग सफेद चुना था. जिसके बाद आजतक इसी रंग की वर्दी पहनी जाती है.
मौसमी कारण
सफेद रंग इसलिए चुना गया क्योंकि बंगाल समुद्र के पास होने के कारण काफी गर्मी और नमी की मार झेलता रहा है. इसीलिए सूरज की रोशनी से बचने के लिए ये रंग चुना गया.
बाकियों से रखता है अलग
कोलकाता पुलिस को दूर से ही देखकर पहचाना जा सकता है. ये उनके बाकियों से अलग होने की पहचान भी है.
अंग्रेजी छाप आज भी है
कोलकाता के कई जगहों पर आज भी अंग्रेजी हुकूमत के दौरान बनाए गए नियमों का पालन हो रहा है. पुलिस की सफेद वर्दी होना एक उदाहरण है.
बाकी देश में
देश के बाकी हिस्सों में पुलिस की वर्दी खाकी है. वहीं बंगाल में भी कोलकाता को छोड़कर बाकी हिस्सों में खाकी वर्दी का ही प्रचलन है.
ये नियम क्यों नहीं बदला?
अंग्रेजों का ये नियम आज भी भारत में इसलिए फॉलो होता है क्योंकि यहां के मौसम के लिए ये वर्दी ही पुलिसकर्मियों को राहत दे सकती है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टी नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.