रैम्प वॉक करते समय खुलकर क्यों नहीं मुस्कुराते हैं मॉडल?

Zee News Desk
Oct 05, 2023

अगर आपने किसी फैशन शो को ध्यान से देखा होगा तो नोटिस किया होगा की रैंप वॉक करते समय मॉडल्स मुस्कुराते या हंसते नहीं हैं.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है, अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं.

सेलिब्रिटी रैंप वॉक के आखिर में थोड़ा मुस्कुरा या हंस देते हैं, लेकिन अन्य मॉडल्स के एक्सप्रेशन एक जैसे ही होते हैं.

मुस्कुराहट से परहेज क्यों?-

मॉडल्स को रैंप पर मुस्कुराने से मना किया जाता है. मुस्कुराहट के लिए मनाही, सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि पुरुषों के लिए भी है.

अगर आप आज के सेलिब्रिटी के पुराने रैंप वॉक के दिनों वीडियो देखेंगे तो आप पाएंगे कि उनका लुक भी एक जैसा था.

इंटरनेशनल लेवल पर फेमस पूर्व सुपरमॉडल विक्टूयर मकान डॉक्सर ने 'Never Skinny Enough: the Diary of a Top Model' किताब लिखी है.

जिसमें मॉडल ने अपनी किताब में लिखा था कि मुझे न मुस्कुराने के लिए वार्निंग मिली थी.

उन्होंने आगे बताया कि कई मॉडल तो वॉक करते समय बुरे मूमेंट को याद करती हैं, जिससे वे गलती से मुस्कुरा न दें.

वहीं फैशन इंडस्ट्री के लोगों का मानना है कि अगर ये सुंदर मॉडल्स मुस्कुराएंगी, तो डिजाइनर्स का ध्यान उनके कपड़ों पर नहीं जायेगा.

VIEW ALL

Read Next Story