आखिर क्यों कश्मीर से मिट्टी मंगवाता था जहांगीर?

Pooja Attri
Aug 17, 2023

जहांगीर ने 17 अक्टूबर 1605 को अकबर की मौत के बाद मुगल सल्तनत की बागडौर संभाली थी.

मुगल बादशाह अकबर का बेटा जहांगीर था.

जहांगीर का असली नाम सलीम था.

सलीम को बादशाह बनने के बाद जहांगीर की उपाधि प्राप्त हुई थी.

जहांगीर का मतलब होता है दुनिया जीतने वाला.

आगरे के किले में अकबर के बाद जहांगीर में कई निर्माण कार्य कराए.

कश्मीर के सेब और अंगूर के बाग जहांगीर को बेहद पसंद थे.

आगरा के किले में जहांगीर ने कश्मीर के पेड़ और अंगूर उगाने की योजना बनाई.

फिर कश्मीर से मिट्टी मगंवाकर जहांगीर ने अंगूर के पौधे लगवाएं.

इसके बाद अंगूरी बाग इसका नाम रखा गया था.

खास महल के सामने ही अंगूर का बाग बनवाया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story