टेलीफोन में क्यों यूज होता था घुमावदार तार? आप जो सोच रहे वैसा नहीं

Alkesh Kushwaha
Jul 01, 2024

पुराना टेलीफोन

क्या आपने पुराने टेलीफोन देखे हैं? उसमें एक चीज जो गौर करने वाली थी वो है घुमावदार तार.

तार

शुरुआत से ही टेलीफोन में यही तार इस्तेमाल होता रहा है.

टेलीफोन के डिजाइन

टेलीफोन के डिजाइन में तो कई बदलाव हुए हैं, लेकिन ये तार हमेशा घुमावदार ही रहा.

बॉक्स और रिसीवर

टेलीफोन के बॉक्स और रिसीवर के बीच जो तार होता है, वो हमेशा घुमावदार में ही क्यों रहता है?

आसानी से खींचना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन तारों को घुमावदार रखने का सबसे बड़ा कारण सुविधा है. इन्हें खींचकर लंबा किया जा सकता है.

फोन बॉक्स

इससे हम फोन बॉक्स को अपने कान से दूर ले जा सकते हैं, जो काफी सहूलियत की बात है.

कम टूटने का खतरा

थोड़ा खींचने से भी फोन के तारों के सिस्टम के खराब होने का खतरा काफी कम हो जाता है.

दोनों हाथों से बातचीत

टेलीफोन का तार घुमावदार में रहने का दूसरा कारण ये है कि फोन का रिसीवर बार-बार एक हाथ से दूसरे हाथ में जाता रहता है.

कई चीजों में यूज

हर जगह घुमावदार तार मिलते हैं, चाहे वो आपके मोबाइल फोन का चार्जर हो या किराना स्टोर से मिलने वाला साधारण सा चाबी का गुच्छा.

एक्सपर्ट की राय

बड किंजालो के अनुसार, जब आपका फोन बजता है, तो आप उसे उठाते हैं और स्वाभाविक रूप से अपनी तरफ खींचते हैं. अगर तार सीधा होता, तो खींचने पर टूट सकता है. लेकिन, कुंडलीनुमा तार होने से ऐसा नहीं होता.

VIEW ALL

Read Next Story