रेल की पटरियों पर कभी क्यों नहीं लगती जंग?

Ritika
Oct 19, 2023

रेलवे

रेलवे लोगों की लाइफ से जुड़ा एक अहम हिस्सा बन गया है.

रेलवे से जुड़ी काफी सारी बातें

रेलवे से जुड़ी काफी सारी ऐसी बातें हैं जो शायद आप नहीं जानते होंगे.

रेल की पटरियों पर जंग

क्या आप जानते हैं रेल की पटरियों पर जंग क्यों नहीं लगती.

इसका जवाब नहीं

शायद आप इसका जवाब नहीं जानते होंगे आखिर ऐसा क्यों हैं.

एक विशेष तरह का स्टील

रेलवे ट्रैक में एक विशेष तरह का स्टील इस्तेमाल किया जाता है उसको लोहे से ही बनाया जाता है.

स्टील और मंगलॉय

इनको जंग ना लगने और काफी खास बनाने के लिए स्टील और मंगलॉय को मिलाकर पटरियां बनाई जाती है.

मंगलोय पटरी को उच्च प्रभाव शक्ति

मंगलोय पटरी को उच्च प्रभाव शक्ति और कार्य-कठोर अवस्था के लिए जाना जाता है.

ऑक्सीकरण

इसके कारण इसमें ऑक्सीकरण नहीं होता अगर होता भी है तो काफी धीमा होता है.

वजह

यही वजह है की पटरियों पर कभी जंग नहीं लगता है.

VIEW ALL

Read Next Story