रेलवे की पटरी पर क्यों नहीं लगती जंग, जानिए इसका कारण

Ritika
Oct 24, 2023

रेलवे

रेलवे से सफर करने पर लोगों का आना-जाना काफी आसान हो जाता है.

रेलवे से जुड़ी कुछ बातें

आपको रेलवे से जुड़ी कुछ बातें शायद ही आपको पता होगी.

रेलवे की पटरियों पर कभी भी जंग नहीं

आपने देखा होगा की रेलवे की पटरियों पर कभी भी जंग नहीं लगती है.

पीछे का कारण

क्या आपको इसके पीछे का कारण पता है ऐसा क्यों है.

मैंग्‍नीज

रेलवे की पटरियों को बनाने के लिए 12 फीसदी तक मैंग्‍नीज का उपयोग होता है.

धूप, पानी और हवा

धूप, पानी और हवा के बीच हर वक्‍त रहने वाली पटरियों पर आयरन ऑक्‍साइड नहीं बनता है.

नमी नहीं मिलती

नमी ना रहने के कारण इस पर जंग नहीं लग पाती है.

हवा से रिएक्शन

हवा से रिएक्शन होने पर लोहे पर एक भूरे रंग की परत जम जाती है

पटरियो को बार-बार नहीं बदला जाता

इसलिए रेलवे की पटरियो को बार-बार नहीं बदला जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story