टॉयलेट के फ्लश में क्यों होता है दो बटन? जवाब सुन चकरा जाएगा दिमाग

Govinda Prajapati
Jul 19, 2023

आजकल ज्यादातर घरों में वेस्टर्न टॉयलेट का इस्तेमाल किया जाता है.

अधिकतर घरों में लगे हर टॉयलेट सिस्टम में फ्लश का इस्तेमाल होता है.

ज्यादातर फ्लश में दो बटन होते हैं, जो पानी को बाहर निकालने का काम करते हैं.

फ्लश में दो बटन बहुत सोच समझकर लगाए थे.

फ्लश में लगे दो बटन पानी बचाने का काम करते हैं.

फ्लश के बड़े बटन को दबाने से 7 से 8 लीटर पानी रीलीज होता है.

जबकि, फ्लश के छोटे बटन को दबाने से 2 से 3 लीटर पानी बाहर आता है.

अगर फ्लश में सिर्फ एक बटन हो तो फ्लश टैंक का पूरा पानी बाहर निकल जाएगा है.

इससे पानी काफी बर्बाद हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story