दुनिया का सबसे महंगा मुर्गा! कड़कनाथ से 40 गुना ज्यादा होती है कीमत

Ajit Tiwari
Jun 28, 2023

ड्रैगन चिकन के नाम से फेमस

इसे मुर्गे का डॉन्ग टाओ नस्ल कहा जाता है. इसे ड्रैगन चिकन भी कहते हैं.

वियतनाम में है मशहूर

इसका व्यापार वियतनाम में काफी ज्यादा होता है.

कीमत कर देगी हैरान

इस ड्रैगन चिकन की कीमत 1 लाख 63 हजार से भी ज्यादा होती है.

कहां है डिमांड?

खास मौके पर वियतनाम में इस मुर्गे का सेवन किया जाता है.

भारी होते हैं ये मुर्गे

ये काफी भारी होते हैं. इनका वजन 10 किलो तक भी हो सकता है.

देखने में भी आकर्षक

इसके शरीर का शेप भी देखने में काफी भारी नजर आता है.

पंजे भी मोटे होते हैं

इसके पंजे काफी मोटे होते हैं. इस नस्ल के मुर्गे कई कलर में होते हैं.

गजब का होता है टेस्ट

इसका टेस्ट इतना कमाल होता है कि लोग इतनी महंगी कीमत भी चुकाते हैं.

कड़कनाथ की कीमत

कड़कनाथ मुर्गे की कीमत 3 से 4 हजार रुपये के करीब होती है.

VIEW ALL

Read Next Story