यहां पाए जाते हैं दुनिया के सबसे जहरीले सांप

Tarun Vats
Aug 12, 2023

दो बूंद मौत की

दुनिया में कई ऐसे सांप हैं, जिनका काटा पानी तक नहीं मांग पाता.

ब्लैक मांबा

ब्लैक मांबा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में है, जो अफ्रीका में पाया जाता है.

फेर-डे-लांस

मध्य और दक्षिण अमेरिका में पाए जाने वाला फेर-डे-लांस की लंबाई 4 से 8.2 फीट तक हो सकती है.

बूम्सलैंग

ये सांप साउथ अफ्रीका में पाया जाता है जिसके काटने पर आंख, फेफड़ों, किडनी, दिल और ब्रेन से ब्लीडिंग होने लगती है.

ईस्टर्न टाइगर स्नेक

ईस्टर्न टाइगर स्नेक साउथ-ईस्ट ऑस्ट्रेलिया के पहाड़ों और घास के मैदानों में पाया जाता है.

रसेल वाइपर

भारत में पाया जाने वाला ये सांप बेहद खतरनाक है जिसके काटने से हर साल करीब 58 हजार लोग अपनी जान गंवा देते हैं.

बैंडेड क्रेट

साउथ ईस्ट एशिया और चीन में पाया जाने वाला ये सांप 2.7 मीटर तक लंबा हो सकता है.

किंग कोबरा

इंसान को 1-2 मिनट में खत्म करने वाला ये सांप एशिया में बहुतायत में पाया जाता है.

कोस्टल तैपान

नॉर्थ और ईस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के अलावा आइलैंड ऑफ न्यू गुएना में ये सांप मिलता है.

इनलैंड तैपान

इनलैंड तैपान दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है जो सेंट्रल-ईस्ट ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story