ये हैं विश्व की 8 सबसे ऊंची इमारते, जानिए इस लिस्ट में भारत शामिल है या नहीं

Zee News Desk
Jul 16, 2024

तियानजिन सीटीएफ, चीन

तियानजिन सीटीएफ दुनिया का सबसे ऊंची इमारतों के लिस्ट में 8वें नंबर पर है. इस इमारत की ऊंचाई 530 मीटर है और ये चीन के तियानजिन शहर में है.

गुआंगजौ सीटीएफ, चीन

गुआंगजौ सीटीएफ विश्व का सबसे ऊंची इमारतों के लिस्ट में 7वें नंबर पर है. ये इमारत चीन के गुआंगजौ में है और इसकी ऊंचाई 530 मीटर है.

वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, यूएसए

अमेरिका वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर इस लिस्ट में 6वें नंबर पर है. इसकी ऊंचाई 541 मीटर है.

लोट्टे वर्ल्ड टॉवर, कोरिया

कोरिया का लोट्टे वर्ल्ड टॉवर सबसे ऊंची इमारतों के लिस्ट में 5वें नंबर पर है.इस इमारत की ऊंचाई 555 मीटर है.

पिंग एन फाइनेंस सेंटर,चीन

पिंग एन फाइनेंस सेंटर जो कि चीन में ऊंची इमारतों के लिस्ट में नंबर 4 पर है. इस इमारत की ऊंचाई 599 मीटर है.

अबराज अल-बैत क्लॉक टॉवर, सऊदी अरब

सऊदी अरब का अबराज अल-बैत क्लॉक टॉवर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इस इमारत की ऊंचाई 601 मीटर है.

शंघाई टॉवर, चीन

चीन के शंघाई में स्थित शंघाई टॉवर विश्व की दूसरी सबसे ऊंची इमारत है, इस इमारत की ऊंचाई 632 मीटर है.

बुर्ज खलीफा, यूएई

यूएई के दुबई में स्थित बुर्ज खलीफा विश्व की सबसे ऊंची इमारत है. इस इमारत की ऊंचाई 828 मीटर है.

भारत की सबसे ऊंची इमारत

वहीं बात करे तो भारत की सबसे ऊंची इमारत वर्ल्ड वन है जो कि मुंबई में है. इस इमारत की ऊंचाई 279.6 मीटर है. इन आठ इमारतों की लिस्ट में भारत की ये इमारत नहीं शामिल है.

VIEW ALL

Read Next Story