विश्व युद्ध हुआ तो यूं होगा तबाही का मंजर, ताजमहल सहित 7 अजूबों की AI तस्वीरें
Alkesh Kushwaha
Jun 11, 2024
वर्ल्ड वॉर AI Pics
अगर वर्ल्ड वॉर हुआ तो कैसा होगा दुनिया के 7 अजूबों का हाल, इसकी तस्वीर एआई ने बनाई है, जिन्हें हम इमेजिन भी नहीं कर सकते.
द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना
चीन की महान दीवार दुनिया की सबसे लंबी दीवार है.
पेट्रा, जॉर्डन
पेट्रा आधा निर्मित है, आधा चट्टान में तराशा गया है, तथा चारों ओर से पहाड़ों से घिरा हुआ है, जिनमें रास्ते और घाटियां हैं.
द कोलेजियम, इटली
कोलोसियम रोम में रोमन साम्राज्य के फ्लेवियन सम्राटों के अधीन बनाया गया एक एम्फीथिएटर है. इसे फ्लेवियन एम्फीथिएटर भी कहा जाता है.
क्राइस्ट द रीडिमर, ब्राजील
क्राइस्ट द रिडीमर मूर्ति दुनिया के इतिहास में अब तक बनी सबसे बड़ी आर्ट डेको डिज़ाइन है. इस मूर्ति में यीशु को खुली बाहों के साथ दिखाया गया है, जो स्वागत और शांति का प्रतीक है.
चिचेन इट्ज़ा, मैक्सिको
चिचेन इट्जा टर्मिनल क्लासिक काल के माया लोगों द्वारा निर्मित एक बड़ा प्री-कोलंबियाई शहर था.
माचू पिच्चू, पेरू
माचू पिच्चू का निर्माण शास्त्रीय इंका शैली में किया गया था, जिसमें पॉलिश किए गए सूखे पत्थर की दीवारें थीं.
ताजमहल
इंडिया में मौजूद ताजमहल बेहद खूबसूरत है.
द माउसोलेम
यह मकबरा लगभग 140 फीट ऊंचा था और इसकी परिधि लगभग 440 फीट थी. इसमें 24 सीढ़ियां और 36 स्तंभ थे. (डिस्क्लेमर- सभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जेनरेटेड तस्वीरें हैं, इसका वास्तविका से कोई लेना-देना नहीं है.)