शायद ही आपको मालूम हो कोबरा से जुड़ी ये अनसुनी बातें!

Saumya Tripathi
Oct 14, 2023

सांप ऐसा शब्द है, जिसे सुनकर इंसान थरथर कांप जाता है. बता दें कि धरती पर सांप 13 करोड़ सालों से हैं.

आज हम आपको सांप के बारे में ऐसे ही रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही कोई ही जानता है.

सांपों को लेकर कई तरह के तथ्य कहे और सुने जाते हैं सांपों के बारे में कुछ ऐसे ही बातें होती हैं जिनपर आपको विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा.

सांपों को लेकर सदियों से लोगों के मन में डर और कई गुमराह करने वाली मान्यताएं भी हैं.

सांपों को देखकर अधिकतर मार देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है सांप ने उन्हें देखा लिया है और फोटो खींच लेता है.

आपको बता दें कि सांप अपनी केंचुल 1 साल में तीन बार निकालते हैं. ऐसा कहा जाता है कि सांप को ऐसा करने से काफी खुशी मिलती है.

सांप को जब तक परेशान न किया जाए तब तक वो आपके पीछे नहीं आता है, अगर सांप कभी भी आपके पीछे पड़ जाए तो टेढ़ा-मेढ़ा चलें.

यमन, कुवैत और साउदी अरब में पाया जाने वाला हॉर्नड वाईपर सांप की ऐसी प्रजाति है, जिनकी 2 सींग होती हैं.

दुनिया भर में सांपों की 2500 से ज्यादा प्रजातियां पाई हैं, जिनमें सिर्फ 20 प्रतिशत सांप जहरीले होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story