जानकर हो जाएंगे हैरान! दुनिया का ये अकेला पत्थर है, पानी में डूबता ही नहीं

Zee News Desk
Sep 25, 2023

प्रकृति कुछ ऐसे अनोखी घटनाएं रचता है जो चमत्कार से कम नहीं होती हैं.

ऐसी ही एक घटना पत्थर से संबंधित है, आइए जानते हैं इस अनोखे कृत्य के विषय में

भारत में कई किस्म के छोटे-बड़े पत्थर पाए जाते हैं.

पानी में नहीं डूबता ये पत्थर

लेकिन यहां हम आपको एक पत्थर के बारे में बताने जा रहे हैं जो पानी में डूबता ही नहीं है.

7 किग्रा से ज्यादा का है वजन

इस पत्थर का वजन करीब 7 किलोग्राम से भी अधिक का होते हुए भी पानी में डूबने के बजाय तैरता है.

पत्थर का क्या नाम है

आपको बता दें कि इस पत्थर का नाम प्यूमिस है.

ज्वालामुखी चट्टान

प्यूमिस स्टोन एक प्रकार का ज्वालामुखी चट्टान होता है.

कैसे बनता है ये पत्थर

इन पत्थरों का निर्माण लावा और मैग्मा के ठंड़ा होने के बाद होता है.

पानी में ना डूबने का वैज्ञानिक कारण

इस पत्थर में असंख्य छिद्र होते हैं और इसका घनत्व भी काफी कम होता है. यही कारण है कि ये पानी में नहीं डूबता है.

कहां पाया जाता है ये

ये पत्थर महाराष्ट्र में पाया जाता है

तैरते हुए यहां पर पाया गया

बीते वर्ष यह पत्थर गंगा घाट पर तैरते हुए पाया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story