दिल्ली के करीब किसके लिए वोट मांग रहे ये फिल्मी सितारे?

चेहरा तो पहचानते होंगे

जी हां, यह एक्टर अनूप सोनी हैं. आपको पता होगा कि अनूप, राज बब्बर के दामाद हैं. ससुर जी के लोकसभा चुनाव में वह भी जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं.

थरूर और बब्बर फैमिली

गुरुग्राम में राज बब्बर परिवार ने डेरा डाल रखा है. घर-घर कैंपेन करने शशि थरूर भी पहुंचे. फिल्मी सितारों को अपने बीच पाकर भारी भीड़ जुट रही है.

जूही बब्बर का अंदाज

तपती दुपहरी में पिता को चुनाव जिताने के लिए अभिनेत्री जूही बब्बर घर-घर जाकर लोगों से मिल रही हैं.

बब्बर परिवार की कहानी

जूही बब्बर लोगों को अपने परिवार की कहानी बता रही हैं. बंटवारे के बाद बब्बर परिवार कैसे पाकिस्तान से अंबाला कैंप में आकर रहा. कुछ लोग अंबाला में ही रहे और उनके परदादा को आगरा में रेलवे की नौकरी मिली.

चुनाव में स्टाइल भी जानदार

हां, प्रतीक बब्बर ने आज गुड़गांव में लेजर वैली से बाइक रैली निकाली. तस्वीर राज बब्बर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

बहू जैस्मिन भी ग्राउंड पर

राज बब्बर की बहू जैस्मिन बब्बर ने गुड़गांव के पटौदी में जनसंपर्क किया. वह भी परिवार के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हैं.

25 मई को चुनाव

राजेश तैलंग और यशपाल शर्मा जैसे बड़े फिल्मी सितारों ने वीडियो जारी कर गुरुग्राम की जनता से राज बब्बर को वोट देने की अपील की है.

VIEW ALL

Read Next Story