Rajinikanth Birthday: बस कंडक्टर से सुपरस्टार तक, कुछ ऐसा रहा रजनीकांत का फिल्मी सफर

रजनीकांत का बर्थडे

सुपरस्टार रजनीकांत 12 दिसंबर 2023 को 73 साल के हो गए हैं. लेकिन आज भी वह अपने अनोखे अंदाज और अदाकारी से लाखों-करोड़ों को दीवाना बनाए हुए हैं.

रजनीकांत का असली नाम

जी हां...सुपरस्टार रजनीकांत का असल नाम शिवाजी राव गायकवाड है. उनका जन्म 12 दिसंबर 1950 को हुआ था.

कभी थे बस कंडक्टर

जी हां...सुपरस्टार रजनीकांत ने 60 के दशक के आखिर तक छोटी-मोटी नौकरी करना शुरू कर दिया था. कहा जाता है कि बस कंडक्टर की नौकरी पाने से पहले सुपरस्टार कुली का काम करते थे.

स्टेज शोज का बने हिस्सा

फिर बस कंडक्टर रहते हुए, रजनीकांत ने कई कन्नड़ पौराणिक नाटकों में हिस्सा लिया. एक्टिंग में दिलचस्पी बनी तो मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया.

ऐसे चमकी किस्मत

इसी इंस्टीट्यूट में सुपरस्टार पर तमिल फिल्ममेकर बालाचंदर की नजर पड़ी. बालाचंदर ने ही उन्हें तमिल सीखने की सलाह दी और रजनीकांत नाम भी सुझाया.

पहली फिल्म

फिर 1975 में रजनीकांत ने पहली बालाचंदर के साथ ही की थी. इस फिल्म का नाम अपूर्वा रांगगल था.

रजनीकांत की फिल्में

रजनीकांत अपने करियर में कई हिट-सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं. जिसमें भुवना ओरु केलवी कुरी, बिल्ला, मूंदरूर मुगम, अंधा कानून, चालबाज, हम और फूल बने अंगारे.

रजनीकांत के अवार्ड

रजनीकांत को साल 2000 में पद्म भूषण, साल 2016 में पद्म विभूषण और साल 2019 में दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

रजनीकांत नेटवर्थ

रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत की नेटवर्थ 430 करोड़ रुपए है.

VIEW ALL

Read Next Story