गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के डर को इन 10 तरीकों से कहें GoodBye

Nairitya Srivastava
Jul 17, 2023

ब्रेकअप

आजकल अधिकतर कपल्स को अपने रिलेशन के टूटने का डर रहता है. खासकर लड़के अपनी गर्लफ्रेंड को खोने से डरते हैं. जानें ब्रेकअप के डर से निकलने के 10 तरीके.

स्ट्रॉन्ग रिलेशन

लड़कों को कमजोर रिश्ते से ब्रेकअप का डर रहता है. अपने रिश्ते को स्ट्रांग बनाएं और रिश्ता कमजोर होने वाली आदतों को छोड़ दें.

भ्रम न पालें

ओवरथिंकिंग से खुद का मूड खराब न करें. पार्टनर को लेकर भ्रम न पालें. इससे रिश्ता टूटने का डर बना रहता है.

नो 'वॉर'

रिश्ते में पार्टनर के साथ ज्यादा लड़ाई न करें. इससे रिश्ता टूट सकता है.

बातों को सुनें

रिलेशन में पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनें. इससे आप उन्हें बेहतर ढंग से समझ पाएंगे.

जजमेंटल न बनें

पार्टनर की बिना बात सुनें ही उन्हें जज न करें. रिश्ते को मजबूत करने के लिए पार्टनर को सुनने के बाद जवाब दें.

शक न करें

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने का डर है, तो उनपर शक न करें. कोई बात न समझ आने पर उनसे उस बारे में खुद पूछ लें.

मूवी टाइम

रिश्ता टूटने के डर से बचने के लिए आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मूवी प्लान करें. उनके साथ रोमांटिक फिल्में देखें.

पॉजिटिव सोचें

अपने रिश्ते को लेकर कभी निगेटिव न सोचें. पार्टनर को लेकर खुद को सकारात्मक रखें.

तीसरे की जगह

अपने रिश्ते में कभी भी किसी तीसरे को न आने दें. किसी भी बात को आप दोनों मिलकर समझें. तीसरे को बीच में जगह देने से गलतफेहमी बढ़ सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story