शादी के लिए लड़की की उम्र ज्यादा होनी चाहिए या लड़के की?

Zee News Desk
Sep 29, 2023

अटलांटा की यूनिवर्सिटी में हुई एक रिसर्च के हिसाब से पति-पत्नी के बीच 5 साल का एज गैप सही माना गया है.

रिसर्च के अनुसार जिन कपल्स के बीच ऐज गैप 5 साल होता है, उनमें तलाक की संभावना 18% होती है.

वहीं, जिन कपल्स के बीच ऐज गैप 10 साल है, उनमें तलाक की संभावना 39% है.

अगर पति-पत्नी में एज गैप 20 साल है तो तलाक की संभावना 95% होती है.

रिसर्च के अनुसार जिस कपल के बीच उम्र का फासला जितना ज्यादा होगा, तलाक की संभावना उतनी ज्यादा होती है.

शादी के लिए उम्र को लेकर एक्सपर्ट के अनुसार, बायोलॉजिकल नजरिए से भी लड़का और लड़की की मैच्योरिटी लेवल में अंतर होता है.

जहां लड़कियां 12-14 साल की उम्र में ही अपने युवावस्था में पहुंच जाती हैं, वहीं लड़कों को अपने युवावस्था में पहुंचने में 14-17 साल की लग जाते हैं.

शादी के लिए दोनों व्यक्ति का मैच्योर होना जरूरी होता है, इसलिए लड़का लड़की से उम्र में थोड़ा बड़ा होना चाहिए.

ऐसा होने से लड़का अपनी सभी जिम्मेदारियों को सही तरीके से समझता है और उसे सही तरह से निभाने की कोशिश करता है.

VIEW ALL

Read Next Story