कहीं आपका रिश्ता तो नहीं है टॉक्सिक, ऐसे करें पहचान

Ritika
Nov 26, 2023

रिश्ते में उताव और चढ़ाव

हर रिश्ते में उताव और चढ़ाव आते ही हैं और देखते ही देखते कई बार वो गंभीर हो जाते हैं.

मुश्किल

टॉक्सिक रिलेशनशिप रिश्ते कई बार टूट जाते हैं और उस रिश्ते में काफी मुश्किल हो जाता है.

संकेत

कहीं आपका रिश्ता तो टॉक्सिक नहीं हो रहा है आप कुछ संकेतो से पता कर सकते हैं.

छोटी-छोटी बातों पर नाराज

छोटी-छोटी बातों पर नाराज होना और छोटी-छोटी बातों पर गु्स्सा होना.

रिश्ते में झूठ

रिश्ते में झूठ नहीं चलता है इसलिए आपको झूठ नहीं बोलना चाहिए.

सवाल जवाब

सवाल जवाब जब भी रिश्तो में आता है तो वो रिश्ता टॉक्सिक बन जाता है.

तनाव

रिश्ते में रहने के बाद भी आपको तनाव हो परेशान रहने लगें.

जलन या ईर्ष्या

हर छोटी बातों में जलन या ईर्ष्या करना ये भी एक तरह का संकेत है.

सपोर्ट

पार्टनर को एक-दूसरे का सपोर्ट करना चाहिए कई जगह पर ऐसा नहीं होता है.

VIEW ALL

Read Next Story