लड़कों का नेचर

लड़कों को बचपन से रोना गलत बताया जाता है कहा जाता है कि उन्हें किसी के सामने रोना नहीं है क्योंकि रोना उन्हें कमजोर बनाता है

Zee News Desk
Aug 15, 2023

रोने वाले होते हैं कमजोर

बचपन से सब बोलते आते हैं की रोने वाले कमजोर होते है और ये चीज पुरुषों के दिमाग में बचपन से ही बेथ जाती है

अपनी पत्नी के सामने

लड़कों को कभी भी नहीं रोना चाहिए, और अगर बात हो बीवी की तो उससे भी अपने आंसू छुपाने चाहिए वर्ण वो एक अच्छा पुरुष नहीं कहलाता है ये बाते तो ज्यादातर सभी ने सुनी होंगी

बुरा अंजाम

बचपन से अपने इमोशंस को छुपते -छुपाते उनकी भावनाएं एक समय आने पर खत्म होने लगती है जिसका असर उनके दिमाग पर पड़ता है

कुछ नहीं होता महसूस

जब उनको उनकी भावनाओं को बताना सिखाया ही नहीं जाता तो वो ये समझ ही नहीं पाते कि वो धीरे धीरे किस अंधेरे में जा रहे हैं

अपनी पत्नी से ना छुपाएं अपने आंसू

अगर आप अपनी पत्नी के साथ कम्फर्टेबल हैं तो अपने इमोशंस को अपनी पत्नी से कभी भी न छुपाएं

मन भरकर रो लें

अगर आपको कभी रोना आ रहा हो तो अपनी पत्नी से कभी भी ना शर्माएं अपनी फीलिंग्स बताने से आप गलत साबित नहीं होंगे

बन जाता है स्टोरंग बॉन्ड

जब पति पत्नी अपनी बातें एक दुसरे को बताते हैं तो इससे उनका बॉन्ड और स्ट्रांग होता है

बड़ जाती हैं खुशियां

जब पति पत्नी एक दूसरे को अपनी फीलिंग्स बता पाते हैं तो ऐसे में उनका बांड और भी ज्यादा स्ट्रांग होने लगता है

VIEW ALL

Read Next Story