ब्रेकअप के बाद न रखें Ex-Partner से दोस्ती, झेलना पड़ेगा Trauma

Zee News Desk
Aug 27, 2023

आजकल आपने लोगों को सुना होगा कि हमारा ब्रेकअप हो गया है लेकिन हम अच्छे दोस्त बन कर रहेंगे.

लेकिन ऐसी कई सारी वजह हैं जिसकी वजह से एक्स पार्टनर से दोस्ती नहीं रखी जा सकती है.

ब्रेकअप के बाद आपका मूव ऑन ही सही रहता है वरना आपको कई सारी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं.

अगर आप सोच रहे हैं ब्रेकअप के बाद दोस्ती रखने में बुराई जाएगी तो आज हम आपको इसके नुकसान बताने जा रहे हैं.

ब्रेकअप पर सवाल उठाती है दोस्ती-

अगर आप दोनों दोस्त बनकर रह रहे हैं और मिलना-जुलना लगा रहता है तो सवाल उठता है कि ब्रेकअप हुआ ही क्यों था.

न ब्रेकअप न दोस्ती-

ब्रेकअप के बाद दोस्ती का मतलब है कि आप न तो आप साथ हैं और न ही अलग. लेकिन आपके मन में कही न कही अपने पार्टनर को लेकर फीलिंग्स रहती हैं.

नए रिश्ते में आना मुश्किल-

ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती का रिश्ता निभा रहे हैं तो फिर अपने लिए दूसरा प्यार ढूंढना मुश्किल होगा.

उलझ जाती है रिलेशनशिप-

ब्रेकअप के बाद आपकी राहें भले अलग हो गई हों लेकिन आप लोगों का एक दूसरे के साथ कम्फर्ट उसी तरह रहता है. इसलिए अच्छा होगा कि ब्रेकअप के बाद पार्टनर से कोई कॉन्टेक्ट ना रखें.

VIEW ALL

Read Next Story