अपनी लाडली से भूलकर भी न कहें ये बातें!

Zee News Desk
Oct 07, 2023

बेशक पैरेंट्स अपेन बच्चों से बहुत प्यार करते हैं लेकिन पैरेंट्स होने के नाते आपको अपने बच्चों की भावनाओं का ख्याल रखना काफी जरूरी होता है.

खासतौर से अगर आप बेटियों के पैरेंट्स हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें वरना आपकी बेटियों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है.

समय सीमा तय करना-

अक्सर पैरेंट्स अपनी बेटियों के लिए हर काम के लिए समय सीमा तय कर देते हैं, जिससे वो बंधी-बंधी महसूस करती हैं.

बराबरी करें-

कभी भी अपनी बेटियों को किसी से कम्पेयर मत करें वे हमेशा आपस भाई-बहनों से बराबरी चाहती हैं.

लड़कों की तरह बर्ताव मत करो-

अगर अक्सर आप अपनी बेटी से ये कभी कहे कि वो लड़कों की तरह बर्ताव न करें.

प्रोटेक्टिव-

कभी-कभी पैरेंट्स अपनी बेटियों को लेकर जरूरत प्रोटेक्टिव हो जाते हैं.

लड़कियां करेंगी सिर्फ ये काम-

लड़कियां सिर्फ किचन का काम करेंगी या फिर उनके काम निर्धारित हैं.

पबांदी-

अपनी बेटियों को नियंत्रण में रखना अच्छा है लेकिन बात-बात पर उस पर पबांदी लगाने से वे असहज महसूस करने लगती है.

आदतों में सुधार-

अगर आप में इनमें से कोई भी आदत है तो आप अपनी इन आदतों को सुघार लें वरना आपके रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story