बच्चे को पहली बार भेज रहे हैं हॉस्टल तो उसे जरूर सिखाएं ये 10 बातें

Nairitya Srivastava
Jul 30, 2023

कई पैरेंट्स अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं. ऐसे में वो उन्हें हॉस्टल भेजने का फैसला लेते हैं. लेकिन उन्हें घर से बाहर भेजने से पहले कुछ जरूरी बातें जरूर सिखाएं. इससे बच्चों को कोई परेशानी नहीं होगी.

अपने बच्चों को मानसिक तौर पर तैयार करें. उन्हें हर पल आपसे दूरी का एहसास न हो.

हॉस्टल भेजने से पहले अपने बच्चों को समय को मैनेज करना जरूर सिखाएं. इससे वह हॉस्टल लाइफ को एंजॉय कर पाएगा.

अपने बच्चों के सवालों का धैर्य से जवाब दें. उनके मन में हॉस्टल को लेकर कई सवाल होंगे.

अपने बच्चे को अनुशासन में रहना सिखाएं क्योंकि हॉस्टल में बच्चों को सारे काम अकेले ही करने होते हैं. ऐसे में उन्हें डिसिप्लिन सिकाएं.

हॉस्टल भेजने से पहले आप अपने बच्चे को आत्मनिर्भर बनाएं. जिससे वो कोई भी फैसला खुद करने में सक्षम हो सकें.

अपने बच्चों को पैसों की हैंडलिंग भी सिखाएं. बोर्डिंग स्कूल में बच्चे अकेले रहते हैं तो ऐसे में उन्हें अपना खर्च कैसे करना है, ये आना चाहिए.

बच्चों को अपना बिस्तर खुद लगाना सिखाएं. जिससे उन्हें किसी की सहायता की जरूरत न पड़े.

अगर आप अपने बच्चे को हॉस्टल भेज रहे हैं तो उसे नए दोस्त बनाना जरूर सिखाएं. इससे वो अकेला महसूस नहीं करेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story