एज गैप रिलेशनशिप में पुरुष या महिला अपने पार्टनर से एज में काफी बड़े होते हैं.

Pooja Attri
Jul 07, 2023

वैसे तो प्यार में 'एज जस्ट अ नंबर’ होती है.

लेकिन कई बार समाजिक बातों का प्रभाव रिलेशनशिप पर पड़ने लगता है.

एज गैप रिलेशनशिप के पोजिटिव साइड

एज गैप रिलेशनशिप में मेच्योरिटी होती है.

एज गैप रिलेशनशिप कपल्स को एक दूसरे के प्रति आदर करना सिखाता है.

पार्टनर्स उम्र के फासले को स्वीकार करते हैं जिससे उनकी लाइफ बेहतर गुजरती है.

उम्र में बड़ा पार्टनर दूसरे पार्टनर की फीलिंग्स को बेहतर समझता है.

एज गैप वाले पार्टनर्स एक दूसरे की प्रॉबलम्स को आसानी से समझ लेते हैं.

एज गैप रिलेशनशिप के नेगेटिव साइड

दोनों के बीच उम्र का फासला होने की वजह से रिश्ते में ईगो आ जाती है.

एक समय के बाद एज गैप रिलेशनशिप में तालमेल बैठाना काफी कठिन हो जाता है.

दोनों की उम्र में लंबा फासला होने से पसंद अलग-अलग हो सकती है, जोकि झगड़े बढ़ने की वजह बनता है.

VIEW ALL

Read Next Story