कोई भी रिलेशनशिप बातचीत करने और एक दूसरे की बातों को सुनने से बेहतर बनता है.

Pooja Attri
Jul 20, 2023

इससे पार्टनर्स एक दूसरे को अच्छे से समझ पाते हैं.

लेकिन कई बार रिश्ते में कई ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है जिससे झगड़ा पैदा हो जाता है.

इसी झगड़े के कारण पार्टनर्स एक दूसरे की बातों को पूरा और अच्छे से नहीं सुनते.

जिससे वो सुने बिना ही किसी कन्‍क्‍लूजन पर पहुंच जाते हैं इससे रिश्ता धीरे-धीरे बिखरने लगता है.

ऐसे में आपको गुड लिस्नर होना बहुत जरूरी है. चलिए जानते हैं रिलेशनशिप Good Listener बनने के तरीके.

डिस्‍ट्रैक्‍शन को दूर करें

अगर आपके आसपास डिस्‍ट्रैक्‍ट करने वाली चीजें जैसे टीवी, रेडियो या फोन आदि हैं तो उसे वहां से तुरंत हटा दें.

बॉडी लैंग्‍वेज पर ध्यान दें

अगर आपका पार्टनर आपसे कुछ शेयर करना चाहता है तो आप काम को बंद करके उनकी बातें सुनें.

बीच में बात को न काटें

अगर आपका पार्टनर आपसे कुछ शेयर कर रहा है तो आप पहले उनकी पूरी बात को अच्छी तरह से सुनें.

गुस्से में जवाब देने से बचें

ऐसे में आप अपने गुस्से पर काबू करके उनकी बात को शांति से पूरा सुनें और फिर सवाल पूछें.

VIEW ALL

Read Next Story