आज के समय में बच्चे आपने माता-पिता के बेहद करीब होते हैं.

Pooja Attri
Jul 13, 2023

इसलिए कई बच्चे अपने पेरेंट्स से अपनी सारी बाते शेयर करते हैं.

बाप-बेटे का रिश्ते में बच्चें अपने पिता की डांट-फटकार से हमेशा डरते रहते हैं.

कई बार हंसी मजाक में बच्चे अपने पिता से कुछ ऐसी बाते कह जाते हैं जोकि उनके दिल को दुखा देती है.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौैन सी बाते बच्चों को भूलकर भी पिता से नहीं कहनी चाहिए.

चलिए जानते हैं कौन सी बाते पिता से मजाक में भी नहीं बोलनी चाहिए.

आपका जमाना चला गया

आप पिता को बेशक अपसेट नहीं करना चाहते. लेकिन ये बात पापा को काफी दुख दे कर सकती है.

बुढ़ापा याद न दिलाएं

बुढ़ापा आते ही बच्चे अक्सर पिता को बूढ़ा कहकर बुलाते हैं जिसको सुनकर पापा को हर्ट हो सकता है.

पिता को न कोसें

बच्चे कई बार अपने जीवन की गलतियों के लिए मां-बाप को कुसूरवार बना देते हैं.

न करें जमाने से तुलना

कई बार बच्चे पिता के सजेशन को इग्नोर करके तर्क देने हुए कहते हैं कि पिताजी आपका जमाना चाला गया है.

VIEW ALL

Read Next Story