लाल चीटियों का आतंक काफी खतरनाक होता है. अगर चीटियों घर में घूस गई तो घर में रखी चीजों को ये खराब करने लग जाती हैं.

Aug 23, 2023

हल्दी और फिटकरी

लाल चीटियों को घर से भगाने के लिए फिटकरी और हल्दी का पाउडर बना लें. इस पाउडर को घर के उन हिस्सों पर छिड़क दें, जहां चीटियों का जमावड़ा लगा हुआ है.

संतरा

संतरे का रस लें है और फिर इसमें थोड़ा सा गर्म पानी मिलाना है. इस मिक्सचर का छिड़काव आपको घर की उन जगहों पर करना है.

जहां लाल चीटियां अक्सर मंडराती रहती हैं. लाल चीटियों को भगाने के लिए आप कीनू और नींबू जैसे खट्टे फलों को भी यूज कर सकते हैं.

लहसुन

लहसुन की महक चीटियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती. यही वजह है कि इन्हें घर से भगाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपको बस लहसुन को पीसकर इसका रस निकालना होगा और फिर इस रस का छिड़काव चीटियों वाली जगह पर करना होगा.

नमक

बहुत कम लोगों को मालूम है कि पोछा लगाते वक्त अगर पानी में थोड़ा सा नमक डाल दिया जाए.

तो इससे चीटियों को दूर भगाने में काफी मदद मिल सकती है.

सिरका

सिरके में बराबर मात्रा में ही पानी मिलाएं और फिर इसका छिड़काव उन जगहों पर कर दैं.

जहां चीटियां भारी तादाद में मंडराती रहती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story