हनुमान जी के ये 10 रहस्य नहीं जानते होंगे आप?

Ritika
Jun 20, 2023

हनुमान जी के बारे में कई रहस्य

हिन्दुओं में देवी-देवताओं को काफी माना जाता है और हनुमान जी के बारे में कई रहस्य हैं जो शायद ही लोगों को पता होंगे.

हनुमान जी का जन्म

मतंग ऋषि के आश्रम में ही हनुमान जी का जन्म हुआ था. हनुमान का जन्म चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा के दिन हुआ था.

वरदान

हनुमान जी को इंद्र से इच्छा मृत्यु का वरदान मिला हुआ था और माता सीता ने भी चिरजीवी का वरदान दे दिया था.

वानर

रामायणादि ग्रंथों में हनुमान जी को काफी नामों से जाना गया है और उनको अलग-अलग तरह से प्रकट किया है लेकिन ये बात सिद्ध है कि वे एक वानर ही थे.

पवन पुत्र

हनुमानजी की माता अंजनी को कई सालों तक संतान नहीं थी तब पवनदेव के आशिर्वाद से उनको पुत्र हुआ था इसलिए हनुमानजी का नाम पवन पुत्र हनुमान रख दिया था.

हनुमानजी का विवाह

सूर्यदेव ने हनुमानजी को शिक्षा दी थी उसी के चलते शर्त अनुसार हनुमानजी को सुवर्चला नामक स्त्री से विवाह करना पढ़ा था.

पुत्र का जन्म

ऐसा माना जाता है कि हनुमानजी के पसीने की बूंद से उनके एक पुत्र का जन्म हुआ जिसका नाम मकरध्वज रखा गया था.

मायवी शक्ति ठहर नहीं सकती है

हनुमानजी के आगे कोई भी मायवी शक्ति ठहर नहीं सकती है उनके पास इतनी शक्ति होने पर भी वो इतनी शक्तिशाली हैं.

नुमान जी के पास अपनी खूद की ही शक्तियां

आपको बता दे कि सभी देवों के पास अपनी-अपनी शक्तियां हैं लेकिन हनुमान जी के पास अपनी खूद की ही शक्तियां हैं.

VIEW ALL

Read Next Story