ये हैं गणेश जी के 10 पुराने मंदिर, जानिए भारत में कहां हैं?

Ritika
Aug 26, 2023

गणेश चतुर्थी

आपको जैसे पता ही है गणेश चतुर्थी आने ही वाली है जिसे लेकर सबको काफी खुशी होती है.

श्री सिद्धिविनायक मंदिर

श्री सिद्धिविनायक मंदिर गणेश जी के सबसे बड़े मंदिरों में माना जाता है ये विशाल मंदिर मुंबई में हैं.

श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई मंदिर

श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई मंदिर ये भी काफी पुराना मंदिर है जो पुणे में हैं यहां माथा टेकने काफी बड़े-बड़े लोग भी आते हैं.

कनिपकम विनायक मंदिर

कनिपकम विनायक मंदिर काफी पुराना मंदिर है जहां पर लोगों के सारे पाप धुल जाते हैं.

मनकुला विनायक मंदिर

मनकुला विनायक मंदिर में लोग काफी भारी मात्रा में जाते हैं और यहां की मूर्ति भी काफी पुरानी है.

मधुर महागणपति मंदिर

मधुर महागणपति मंदिर जो केरल में हैं यहां पर काफी लंबी लाइन भी लगाई जाती है.

रणथंभौर गणेश मंदिर

रणथंभौर गणेश मंदिर भी काफी विशाल और पुराना मंदिर है जो कि राजस्थान में हैं.

मोती डूंगरी गणेश मंदिर

मोती डूंगरी गणेश मंदिर जयपुर में हैं जहां पर लोग काफी मात्रा में आकर दर्शन करते हैं.

गणेश टोक मंदिर

गणेश टोक मंदिर भी काफी पुराना मंदिर है जहां पर लोग काफी भीड़ में जाए करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story