संगम नगरी में छिपे हैं भगवान विष्णु के 12 स्वरूप, बड़े सौभाग्य से मिलता है दर्शन

Zee News Desk
Jun 29, 2024

संगम नगरी यानी प्रयागराज (इलाहाबाद) को तीर्थों का राजा कहा जाता है. यहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के त्रिवेणी संगम के साथ यहां माधव देवता का भी निवास है. माधव देवता इस शहर के मुख्य नगर देवता हैं.

यहां नगर माधव देवता यानी भगवान विष्णु के 12 स्वरूप मंदिर के रूप में मौजूद हैं. यहां बसे माधव देवता के स्वरूपों का दर्शन करना बहुत ही सौभाग्यशाली माना जाता है.

1. श्री संकष्टहर माधव (झूंसी)

झूंसी में स्थित यह मंदिर भगवान विष्णु के संकष्टहर रूप को समर्पित है. मान्यता है कि इस मंदिर में पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

2. श्री वेणी माधव (दारागंज)

दारागंज में स्थित यह मंदिर भी भगवान विष्णु को समर्पित है. यहां भगवान का वेणी माधव रूप पूजनीय है, और यहां पूजा-अर्चना से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं.

3. श्री चक्र माधव (अरैल)

अरैल में स्थित ये मंदिर भी भगवान विष्णु के रूपों को समर्पित हैं. चक्र माधव भगवान के चक्रधारी रूप का प्रतीक है.

4. श्री आदि माधव (अरैल)

शहर के अरैल इलाके में स्तिथ श्री आदि माधव मंदिर भगवन विष्णु के प्रारंभिक स्वरूप का प्रतीक है.

5. श्री अक्षय माधव (किला)

यह मंदिर अक्षय वट के पास स्थित है, जो अमरता का प्रतीक है. इस मंदिर में पूजा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.

6. श्री गदा माधव (छिवकी)

छिवकी में स्थित यह मंदिर भगवान विष्णु के गदाधारी रूप को समर्पित है. यहां पूजा करने से सभी शत्रुओं का नाश होता है.

7. श्री अनंत माधव (चौफटका)

चौफटका में स्थित यह मंदिर भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप को समर्पित है. यहां पूजा करने से भक्तों को अनंत सुख की प्राप्ति होती है.

8. श्री शंख माधव (छतनाग)

यह मंदिर भगवान विष्णु के शंखधारी रूप को समर्पित है. यहां पूजा-अर्चना से जीवन में शांति और समृद्धि आती है.

9. श्री बिंदु माधव (द्रौपदी घाट)

बिंदु माधव मंदिर भगवान के उस स्वरूप को समर्पित है, जो जीवन की सभी बाधाओं को समाप्त करता है.

10. श्री पद्म माधव (बीकर गांव, घूरपुर)

यह मंदिर भगवान विष्णु के पद्म धारण करने वाले रूप को समर्पित है. यहां पूजा करने से भक्तों को लक्ष्मी कृपा प्राप्त होती है.

11. श्री मनोहर माधव (चौक)

यह मंदिर भगवान विष्णु के मनोहर स्वरूप को समर्पित है. यहाँ पूजा करने से भक्तों के मन को शांति मिलती है और सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं.

12. श्री त्रिवेणी माधव (संगम)

भगवन विष्णु का ये स्वरुप श्री त्रिवेणी माधव मंदिर संगम क्षेत्र के निकट स्थित है. इस मंदिर से यहां के लोगों की विशेष श्रद्धा है.

डिसक्लेमर

यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स, प्रवचनों, धार्मिक मान्यताओं और धर्मग्रंथों पर आधारित है. यह जानकारी Zee News की राय नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story