ये 2 लोग होते हैं सांप से भी ज्यादा खतरनाक! इनकी संगति करती है लाइफ बर्बाद

Pooja Attri
Aug 21, 2023

आज यानि 21 अगस्त को नागपंचमी मनाया जा रहा है. आज के दिन नागों की पूजा करना शुभ माना जाता है.

सनातन धर्म में नागों को शुभ माना गया है. लेकिन जहरीले होने के कारण उनसे दूर रहने की सलाह दी जाती है.

आचार्य चाणक्य बहुत बड़े विद्वान थे जिन्होनें दो तरह के लोगों को संसार में सबसे ज्यादा दुष्ट बताया है.

श्लोक

दर्जनस्य च सर्पस्य वरं सर्पो न दर्जन: । सर्पो दशंति काले तु दर्जनस्तु पदे पदे ।।

इस श्लोक में चाणक्य ने सांप को दर्जन लोगों से ज्यादा बेहतर बताया है क्योंकि सांप सिर्फ खतरा आने पर ही डंसता है इसलिए इससे बचना आसान है.

वहीं दुष्ट इंसान मुंह पर मीठे और पीठ पीछे दुष्ट होते हैं. ऐसे इंसान मौके की तलाश में रहते हैं और अवसर मिलने पर धोखा दे देते हैं.

श्लोक

तक्षकस्य विषं दन्ते मक्षिकयास्तु मस्तके । वृश्चिकस्य विषं पुच्छे सर्वाग्डे. दुर्जने विषम् ।।

इस श्लोक में आचार्य बता रहे हैं कि बिच्छु की विष तो सिर्फ उसकी पूंछ में होता है.

लेकिन एक दुष्ट इंसान का पूरा मन और तन विषौला होता है. ऐसे लोगों की संगति आपके जीवन को बर्बाद कर देती है इसलिए इनसे दूर रहें.

VIEW ALL

Read Next Story