ये तीन फूल पैसे से भर देंगे आपकी झोली, इस पौधे में है भगवान विष्णु का वास

May 22, 2023

केतकी, केवड़ा और चंपा के फूल सबसे खुशबूदार और दिखने में भी बेहद सुंदर दिखाई देते हैं.

वास्तु के अनुसार घर में केतकी, केवड़ा और चंपा का पौधा घर में लगाने से घरवालों को काफी लाभ मिलता है और शुभ होता है.

केतकी, केवड़ा और चंपा का पौधा हर इंसान की जिंदगी में काफी अहम माना जाता है.

शिव पुराण के मुताबिक, केवड़ा और चंपा का पौधा इतने खास पौधे होते है कि वो हर किसी के लिए बेहद खास बन सकते हैं.

केतकी, केवड़ा और चंपा के फूल भगवान विष्णु के सबसे प्रिय फूलों में से एक है.

केतकी का फूल घर के लिए सबसे लकी माना जाता है और घर की नकारत्मक उर्जा को कम करता है.

केवड़ा का पौधा शरीर की शीतलता प्रदान करता है और इस पौधे में भगवान विष्णु का वास होता है.

घर में अगर पैसों की तंगी चल रही है तो ये पौधा आर्धिक स्थिती तो दूर करता है और पैसे से भर देता है झोली.

केवड़ा का पौधा घर में आई बीमार को भी दूर करता है.

चंपा का पौधा हर में खुशी लाता है और परिवार के बीच प्रेम से रहने मं मदद करता है.

VIEW ALL

Read Next Story