आज हम आपको ऐसे ही 4 पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको दक्षिण दिशा में लगाने से बचना चाहिए
Aug 18, 2023
वरना वह आपके दुर्भाग्य का कारण बन सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे पौधे कौन से हैं.
मनी प्लांट
वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट का (Vastu Tips for Plants) संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है. कहते हैं कि घर की पूरब या उत्तर दिशा में इस पौधे को लगाने से परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
लेकिन गलती से भी इसे दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने आपके नुकसान का सबब बन सकता है.
तुलसी का पौधा
सनातन धर्म में तुलसी के पौधे (Vastu Tips for Plants) को बेहद पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि इस पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. इस पौधे को पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना श्रेयस्कर माना गया है.
दक्षिण दिशा में इस पौधे को लगाने से मां लक्ष्मी का क्रोध झेलना पड़ता है और घर में कंगाली पसर जाती है.
केले का पेड़
धार्मिक विद्वानों के अनुसार केले के पेड़ (Vastu Tips for Plants) में भगवान विष्णु का वास माना जाता है. घर की पूरब या उत्तर दिशा में इस पेड़ को लगाने से परिवार में बरक्कत आती है.
जबकि दक्षिण दिशा में केवल दुर्भाग्य आता है. इसकी वजह ये है कि दक्षिण यमराज की मानी जाती है.
शमी का पौधा
वास्तु शास्त्र में शमी के पौधे (Vastu Tips for Plants) का संबंध शनिदेव से माना गया है. कहते हैं कि घर में यह पौधा लगाने से परिवार पर शनिदेव की कृपा बरसती है.
इसे लगाने की सर्वोत्तम दिशा पूर्व या ईशान कोण मानी गई है. दक्षिण दिशा में शमी का पौधा लगाने से लाभ के बजाय नुकसान होने लगता है.