हल्दी का संबंध भगवान विष्णुt और गुरु ग्रह से है. कभी भी किचन में हल्दीs खत्मt ना होने दें.

Aug 28, 2023

बल्कि हल्दीt के खत्मव होने से पहले हल्दीर खरीद लाएं. वरना किचन में हल्दी का खत्मच होना गुरु दोष पैदा करता है.

गुरु कमजोर हो या गुरु दोष हो तो घर में कंगाली छाने लगती है. आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है.

चावल का संबंध शुक्र ग्रह से है. घर में चावल का खत्मख होना धन-सुख, ऐश्वदर्य छीन लेता है.

किचन में चावल खत्मर होने से पैदा हुआ शुक्र दोष पति-पत्नीा के बीच झगड़ा कराता है.

नमक का संबंध राहु ग्रह से है और किचन में नमक का खत्म होना राहु दोष पैदा कर सकता है.

राहु का अशुभ प्रभाव जीवन में कई कष्ट देता है.

लिहाजा ना तो किचन में नमक खत्म होने दें और ना ही किसी को दान में नमक दें.

तेल का संबंध शनि ग्रह से है. किचन में तेल का खत्म होना शनि दोष पैदा करता है.

भूलकर भी मंगलवार और शनिवार के दिन घर में तेल नहीं लाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story