वास्तु शास्त्र में कई पौधे ऐसे है जो अलग- अलग जगह के लिए काफी लक्की साबित होते हैं.

Sep 13, 2023

वहीं ऑफिस के लिए भी कुछ ऐसे पौधे बहुत शुभ हैं, जिसे आप अपने डेस्क पर रख सकते हैं.

ऑफिस डेस्क के लिए बैम्बू प्लांट को शुभ माना गया है. ये पोधा लक को आकर्षित करता है.

आप अपने ऑफिस के डेस्क पर मनी प्लांट, कारकबैम्बू बंच पौधे रख सकते हैं.

ध्यान रखें इन पौधों को पूर्व या उत्तर दिशा में रखने चाहिए.

सबसे जरुरी बात कि आपने ऑफिस के डेस्क पर सूखे, मुरझाए या कांटेदार पौधे न लगाएं.

अपने ऑफिस डेस्क पर क्रिस्टल का पेपर वेट आप उत्तर-पूर्व दिशा में रख सकते हैं.

ऑफिस डेस्ट पर गोल्डन सिक्कों से भरा जहाज भी रखना चाहिए. इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

उन्हें आप अपने दाहिनी तरफ रखें. चाय-कॉफी या पानी की बोतल उत्तर की दिशा में रखें.

ऑफिस डेस्क पक जिस जगह पर आप बैठे है वहां भरपूर रोशनी होनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story