हर दिन अलग रंग के पहनें कपड़े, जीवन में रहेंगे खुश
Zee News Desk
Aug 14, 2023
देवी या देवता
हर दिन का अलग-अलग महत्त्व होता है. सातों दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित हैं, लेकिन क्या आपको पता है की किस दिन किस रंग के कपड़े पहनें चाहिए आइए जानते है
सफदे रंग का वस्त्र
सोमवार के दिन भवगान शिव का होता है. सोमवार को सफदे रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए.
लाल रंग का वस्त्र
मंगलवार का बहुत सुबह हैं इस दिन आप लाल रंग का वस्त्र पहनें ये काफी शुभ माना जाता है. इस दिन भगवान हनुमान का दिन होता है
ग्रीन रंग का वस्त्र
बुधवार का दिन हमारे विघ्न दाता श्री गणेश का होता है. इस दिन आप ग्रीन रंग का वस्त्र पहन सकते है
पिले रंग का वस्त्र
गुरुवार को पिले रंग का वस्त्र पहना काफी शुभ माना जाता है. क्योकि ये रंग भगवन विष्णु का पसंदीदा रंग है
ब्लू या ब्लैक कलर
शुक्रवार को आप ब्लू या ब्लैक कलर के कपडे पहनने चाहिए. ये दिन मां दुर्गा की पूजा करने पर मां बहुत प्रसन होती हैं
काले कपड़े
शनिवार के दिन आप काले कपड़े पहनने.ये दिन शनि भगवान का होता है. इस दिन शनि को प्रसन करने के लिए इनकी पूजा करें
पिंक कलर
रविवार के दिन सूर्य देव के साथ के साथ-साथ भगवान भैरव की भी पूजा करें. इस दिन पिंक कलर के कपड़े पहनें
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.