जनवरी में पैदा होने वाले बेबी बॉय के 7 यूनिक नाम, जिसका हिन्दू धर्म से है गहरा ताल्लुक
Zee News Desk
Jan 07, 2025
अव्यान
ये नाम भगवान गणेश का था. इस नाम का मतलब होता वाक्पटु जिसमें कोई कमी ना हो.
अश्विक
इस नाम का मतलब होता है धन्य और विजयी होना होता है.
ईवान
आपको बता दें कि ये नाम भगवान विष्णु से प्रेरित है, इसका अर्थ दयालु, उपहार है.
श्रियन
इस नाम का अर्थ है प्रसिद्ध होना यानी फेमस, ये नाम भगवान विष्णु से लिया गया है.
शार्विल
ये नाम भगवान कृष्ण से उत्पन्न हुआ है, जो शिव की तरह पवित्र है ये नाम आप अपने बेटे को दे सकते है.
विवान
अगर आप अपने बेटे के लिए एक यूनिक नाम ढूंढ रहे है तो ये नाम बेस्ट होने वाला है इस मतलब होता है श्रीकृष्ण के समर्पित
अकाय
दरअसल इस नाम का मतलब भगवान शिव से है ये नाम काफी यूनिक और ट्रेडिशनल है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.