ये हैं भगवान गणेश के 8 अवतार, जानें उनके हर रूप की खासियत

Ritika
Aug 21, 2023

गणेश भगवान

गणेश भगवान माता पवती और और भगवान शिव जी के पुत्र हैं जो सभी कब्टों को हर लेते हैं.

गणेश भगवान के 8 अवतार

आपको बताते हैं कि गणेश भगवान के 8 अवतार के बारे में कौन-कौन से हैं.

वक्रतुंड अवतार

वक्रतुंड अवतार राक्षस का वध करने के लिए होता है उन्होने मत्सरासुर असुर का वध कर लिया था.

एकदंत अवतार

एकदंत अवतार भी भगवान गणेश जी का ही था. गणेश जी ने ये अवतार मदासुर को हराने के लिए किया था.

महोदर अवतार

महोदर अवतार भी गणेश जी का बेहद ही मनमोहक अवतार है उन्होने ये अवतार धारण करके मोहासुर को मार दिया था.

गजानन अवतार

गजानन अवतार को भी गणेश जी का अवतार माना जाता है ये अवतार लोभासुर का घमंड़ तोड़ने का था.

विकट अवतार

विकट अवतार में गणेश जी का रुप देखने वाला ही है ममतासुर के अहंकार को तोड़ने के लिए किया था.

लंबोदर अवतार

लंबोदर अवतार में गणेश जी ने कोधासुर को मारने के लिए किया था.

विघ्नराज अवतार

विघ्नराज अवतार को भी गणेश जी का ही अवतार माना जाता है इसमें उन्होने देवताओं को बंदी गृह से छुडवाया था.

VIEW ALL

Read Next Story