आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya Hindi Quotes) कहते हैं कि कोई व्यक्ति अपने जन्म, कुल, शरीर या धन-संपत्ति से श्रेष्ठ नहीं होता बल्कि वह अपने गुणों और कर्मों से श्रेष्ठ कहलाता है.

Jul 26, 2023

कोई व्यक्ति भले ही निर्धन हो लेकिन अपनी विद्वता के बल पर वह महान बन सकता है. ऐसा व्यक्ति सभी के लिए पूजनीय होता है.

जीवन में तरक्की के लिए प्रत्येक मनुष्य (Acharya Chanakya Hindi Quotes) को कुछ बातों को हमेशा गांठ बांधकर रखना चाहिए.

इनमें पैसे कमाने के सही साधन, सही मित्र, उचित समय पर उचित फैसले, पैसे खर्च करने के सही तरीके और ऊर्जा के स्रोत पर जरूर ध्यान देना चाहिए. ये सब कार्य तरक्की की ओर ले जाते हैं.

चाणक्य नीति (Chanakya Niti Hindi Quotes) में कहा गया है कि इंसान को न बहुत ज्यादा सीधा होना चाहिए. न बहुत ज्यादा टेढ़ा.

ये दोनों ही रास्ते भटकाव की ओर ले जाते हैं. उसे स्वभाव में सरल लेकिन व्यवहार में चतुर होना चाहिए.

केवल ऐसा गुणी व्यक्ति ही इस कलयुग में आगे बढ़ सकता है.

फल की इच्छा (Acharya Chanakya Hindi Quotes) में कोई कार्य करना गलत नहीं है.

वह स्वार्थ सिर पर नहीं चढ़ना चाहिए. अनिश्चित को पाने के चक्कर में निश्चित को कभी नहीं छोड़ना चाहिए.

ऐसा करने से पास में मौजूद सर्वस्व भी नष्ट हो जाता है. इसलिए किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले सोच-परख जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story