महाभारत युद्ध के बाद जलानी पड़ी थी कुरुक्षेत्र की भूमि, ये थी खौफनाक वजह

Shraddha Jain
May 13, 2024

महाभारत युद्ध बेहद विनाशकारी था. कौरव-पांडवों के बीच हुए इस धर्म-अधर्म के युद्ध ने लाखों लोगों की जान ली थी.

पौराणिक कथाओं के अनुसार केवल भीष्‍म पितामह ही रोजाना करीब 10 हजार सैनिकों का वध कर देते थे.

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 18 दिन चले महाभारत युद्ध के कारण कितनी बड़ी जनहानि हुई होगी.

कहा जाता है कि महाभारत युद्ध में कुरुक्षेत्र में इतना खून बहा था कि वहां की मिट्टी का रंग आज भी लाल है.

युद्ध में रोजाना जितने सैनिक मारे जाते थे, उनके शव परिजनों को सौंपकर उनका विधि-विधान से अंतिम संस्‍कार किया जाता था.

लेकिन गुजरते दिनों के साथ कुरुक्षेत्र का मैदान योद्धाओं की लाशों से पट गया था. उनका अंतिम संस्‍कार करना भी संभव नहीं हो पा रहा था.

तब युद्ध खत्‍म होने के बाद महाराजा युधिष्ठिर की आज्ञा से कुरुक्षेत्र के पूरे मैदान में आग लगाई गई थी, ताकि सारे शव जल जाएं.

इसके बाद उन सभी सैनिकों की आत्‍मा की शांति के लिए अनुष्‍ठान भी किए गए थे.

VIEW ALL

Read Next Story