Chaitra Navratri पर अखंड ज्‍योति जलाने के सबसे जरूरी नियम

Shraddha Jain
Apr 07, 2024

नवरात्रि

नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों की आराधना की जाती है, व्रत रखे जाते हैं और अखंड ज्‍योति भी जलाई जाती है.

अखंड ज्‍योति

जब नवरात्रि के 9 दिन में लगातार ज्‍योत जलती है तो उसे अखंड ज्‍योति कहा जाता है. इसके लिए दीपक में पर्याप्‍त मात्रा में घी-तेल रखें.

मनोकामना पूर्ति

अखंड ज्‍योति विशेष इच्‍छाओं की पूर्ति के लिए जलाई जाती है. ऐसा करने से मातारानी की कृपा से मनोकामना पूरी होती है.

अखंड ज्‍योति का बुझना

अखंड ज्‍योति का बुझना अशुभ माना गया है. ज्‍योति बुझे नहीं इसके लिए दीपक के ऊपर कांच का घेरा रख दें.

अखंड ज्‍योति

अखंड ज्‍योति जलाने के कुछ नियम हैं. उनका पालन करने पर ही पूरा फल मिलता है.

अखंड ज्‍योति का मंत्र

अखंड ज्‍योति जलाते समय शुभम 'करोति कल्याणं,आरोग्यं धन संपदाम्,शत्रु बुद्धि विनाशाय,दीपं ज्योति नमोस्तुते' मंत्र जरूर बोलना चाहिए.

दीपक जलाने का नियम

अखंड ज्‍योति के दीपक को गेहूं, जौ, चावल की ढेरी पर रखें. इसे सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए.

सूना ना रहने दें घर

अखंड ज्‍योति को घर में अकेला नहीं छोड़ना चाहिए. 9 दिन तक एक न एक व्‍यक्ति हमेशा घर में रहे.

अखंड ज्‍योति का दीपक

9 दिन पूरे होने के बाद ज्‍योति को स्‍वाभाविक रूप से बुझने दें, उसे बुझाने की गलती ना करें.

VIEW ALL

Read Next Story