रावण ने श्रीराम और लक्ष्मण को दी थी ये विद्या, दशानन के बारे में कम ही लोग जानते हैं ये बातें
Zee News Desk
Jul 08, 2024
क्या आप रावण को बस उसे 10 सिर वाले राक्षस के रूप में जानते हैं. 10 शीश वाला रावण बहुत बड़ा ज्ञानी था. उसके 10 सिरों के पीछे ज्ञान का सागर छिपा हुआ था.
रावण राजकौशल और कूटनीति में निपुण था. यह विद्या उसने अपनी अंतिम सांस लेते समय राम और लक्ष्मण दोनों को सिखाया था.
रावण एक महान ज्योतिष ऋषि भी था. इसने रावण संहिता नामक एक किताब भी लिखी, जिसे हिन्दू ज्योतिष पर सबसे अच्छी किताब माना जाता है.
इसने कुबेर के पुष्पक विमान को स्वयं नियंत्रित करना सीखा था. यह एक ऐसा विमान था जिसमें केवल कुछ ही लोग महारत हासिल कर सकते थे.
रावण एक बहुत बड़ा ज्ञानी तो था ही साथ में एक अत्यंत कुशल वीणा वादक भी था. संगीत में इसकी रुचि कोई सीमा नहीं थी. रावण ने शिव तांडव स्तोत्रम की रचना करने के लिए अपनी नसों से एक वीणा का निर्माण किया था.
अत्यंत तेज गति वाला व्यक्ति, रावण किसी से भी तेज चलने की तकनीक में माहिर था. इससे उसे पकड़ पाना मुश्किल ही नहीं मुमकिन था.
उसके पास ग्रहों की स्थिति में हेर फेर करने की भी शक्ति थी. कहा जाता है कि रावण ग्रेविटी में हेरफेर कर सकता था.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS नहीं करता है.