Ashadha Amavasya पर मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के उपाय

user Shraddha Jain
user Jul 04, 2024

हिंदू धर्म में अमावस्‍या तिथि को बहुत अहम माना गया है. मूल रूप से यह तिथि पितरों को समर्पित है.

अमावस्‍या के दिन पितरों का श्राद्ध, पिंडदान आदि किया जाता है. लेकिन अमावस्‍या पर मां लक्ष्‍मी की भी पूजा की जाती है.

5 जुलाई को आषाढ़ अमावस्‍या है और इस दिन आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए उपाय करना लाभ देगा.

आषाढ़ अमावस्‍या के ये उपाय धन की देवी मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करके उनकी कृपा दिलाएंगे.

आषाढ़ अमावस्‍या को घर के ईशान कोण में सूर्योदय से सूर्यास्‍त तक घी का दीपक जलाएं. साथ ही घी में केसर और 2 लौंग डालें.

अमावस्‍या की सुबह पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें. शाम को तिल के तेल का दीपक जलाएं.

अमावस्‍या को तुलसी की माला से 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें.

नमक मिले पानी से घर में पोंछा लगाएं, इससे नकारात्‍मकता और गरीबी दूर होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story