हिंदू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पूजा में दिया जलाने से भगवान की विशेष कृपा बनी रहती है.

Oct 19, 2023

पूजा के समय दीपक तो जलाएं लेकिन वो ऐसी क्या चीज रख दें दीप के नीचे जिससे आपकी मनोकामना पूर्ण हो.

चना

घर की उत्तर दिशा में चने की दाल के ऊपर रखकर तेल का दिया जलाया जाएं तो शुभ माना जाता है.

ऐसा करने से मनुष्य के घर के सभी फाइनेंशियल इश्यू सॉल्व हो जाते हैं.

उड़द

अगर किसी इंसान को कई बार बुरी नजर लगती है तो दीपक के नीचे काली उड़द की दाल रखनी चाहिए.

इस दीप को पश्चिम दिशा में स्थापना करना चाहिए. इससे नजरदोष से निजात मिलती हैं.

चावल

सभी देवी देवता की पूजा बिना धान के अधूरी मानी जाती हैं. यहां चावल के तौर पर अक्षत का इस्तेमाल किया जाता है.

ग्रंथो के मुताबिक, दीप के नीचे अक्षत रखने से जातक के जीवन में कभी भी धन का अभाव भी होता हैं.

गेहूं

गेहूं को अपने घर की चौखट पर दीपक के नीचे रखकर दीपक जलाएं.

ऐसा करने से आपकी धन से जुड़ी सभी समस्याओं से हल निकलता है.

VIEW ALL

Read Next Story