नया महीना, नया दिन... जानें कैसे होगी जून की शुरुआत, पढ़ें 1 जून का राशिफल
May 31, 2024
1 June 2024 Horoscope
01 जून दिन शनिवार को चंद्रमा मीन राशि में रहेंगे. मंगल गुरू के घर से निकलकर अपने घर यानी मेष राशि में प्रस्थान करेंगे. आइए जानते हैं सभी राशियों के लिए कैसी होगी जून की शुरुआत.
1. मेष राशि
आत्मविश्वास में वृद्धि होने से काम अच्छी तरह से पूरे होंगे. विदेशी कंपनी में निवेश सोच समझकर करना होगा. युवा वर्ग दुर्व्यसनों से दूर ही रहें. घर में कलह हो सकती है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
2. वृष राशि
प्रायोरिटी के हिसाब से काम करें. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई से ज्यादा अन्य बातों को लेकर सीरियस नजर आ सकते हैं. गुरु और परिवार के बड़े लोगों से मार्गदर्शन लेते रहें. नियमित व्यायाम भी करते रहें.
3. मिथुन राशि
ऑफिस में ऊर्जावान होकर कार्य करें. व्यापारियों को धंधे में लाभ होगा. चोट चपेट की आशंका दिख रही है इसलिए बचाव करके चलें.
4. कर्क राशि
भाग्य का साथ मिलने से कार्यों में सफलता मिलेगी. व्यापारी वर्ग के पास अचानक जटिल समस्या आने की आशंका दिख रही है. अभी हीट वेव चल रही हैं जिसे ध्यान में रखते हुए दिन में घर से बाहर न निकलें.
5. सिंह राशि
ऑफिस में बॉस के आदेशों का पालन करें. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों के लिए समय अनुकूल है. विद्यार्थी वर्ग डीप स्टडी पर फोकस करें. व्यर्थ की चिंता न करें नहीं तो बीपी बढ़ सकता है.
6. कन्या राशि
साथियों की उपलब्धियों को लेकर मन को छोटा न करें. व्यापारी वर्ग को फील्ड में अपनी साख बनाने पर ध्यान देना होगा. युवा वर्ग करियर पर फोकस करें. जीवन साथी के साथ बढ़िया तालमेल बना कर चलना होगा.
7. तुला राशि
व्यापारियों को प्रतिस्पर्धियों से अलर्ट रहने की जरूरत है. युवाओं को चुनौतियों मिल सकती हैं. भाई को शत्रुओं से सावधान रहने के लिए कहना होगा. बीमारी चल रही है, दवाएं समय से लेते रहें.
8. वृश्चिक राशि
व्यापारी वर्ग को कारोबार में दिमागी दांवपेंच का इस्तेमाल करना होगा. संतान को हायर एजुकेशन के एडमिशन में सफलता मिल सकती है. पौष्टिक खानपान ही लें क्योंकि गरिष्ठ भोजन करने पर पेट में तकलीफ हो सकती है.
9. धनु राशि
ऑफिस के कार्यों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. युवा वर्ग उन लोगों से सावधान रहें जो उनके नजदीकी बन कर उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. कमर और पैर में दर्द की शिकायत हो सकती है.
10. मकर राशि
सहकर्मियों खासतौर पर महिलाओं से सम्मान पूर्वक बात करें. युवा वर्ग छोटे भाई बहनों की जरूरतों की चिंता करें. अस्थमा रोगियों को मौसम को देखते हुए अपनी सेहत का ध्यान रखें.
11. कुंभ राशि
अकाउंटे की जॉब करने वाले लोग सावधानी के साथ कार्य करें. कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे युवा सेहत का भी ध्यान रखें, यह पर्सनालिटी का ही एक हिस्सा है. आंखों में जलन की समस्या हो सकती है.
12. मीन राशि
अपने विचारों को सबके समक्ष रखने में संकोच न करें. व्यापारी वर्ग को नए ऑर्डर और पेमेंट लेने के लिए यात्रा पर जाना पड़ सकता है. बेमौसम की खांसी बहुत परेशान करती है, इसलिए ठंडी चीजों से परहेज करें.