Rashifal: मेष-मीन इन राशि वालों के लिए लकी होगा रविवार, पढ़ें आज का राशिफल

Shashishekhar Tripathi
Apr 06, 2024

राशिफल

7 अप्रैल रविवार का दिन जहां कुछ राशि वालों के लिए लकी साबत होगा. वहीं, कुछ राशि के जातकों को सावधान रहना होगा.

मेष राशि

प्रमोशन और सैलरी इंक्रीमेंट के लिए इस राशि के लोग जो भी प्रयास कर रहे थे, उनमें आप सफल होंगे. व्यापारिक दृष्टि से दिन अच्छा है, कुछ ऐसे सौदे हाथ लगेंगे जिससे अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे.

वृष राशि

वृष राशि के जो लोग सिक्योरिटी कंपनी के इंचार्ज है, उन्हें बहुत सोच समझ कर और परखने के बाद लोगों को जॉब का ऑफर देना है.ग्रहों की स्थिति को देखते हुए घर पर भी समय देना जरूरी है.

मिथुन राशि

उधारी पर माल बेचने से व्यापारी वर्ग को बचना है, क्योंकि धनराशि फंसने की आशंका है. जीवनसाथी के साथ पैसों की बात को लेकर कहासुनी हो सकती है.

कर्क राशि

व्यापारी वर्ग स्टॉक मेंटेन करते रहे क्योंकि माल शॉर्टेज होने की आशंका है, जिसके चलते बड़े क्लाइंट हाथ से निकाल सकते हैं. हेल्थ में बासी खाने और पैक्ड फूड आइटम से परहेज करें.

सिंह राशि

कारोबार के प्रचार-प्रसार के लिए समय उत्तम है, विज्ञापन का सहारा ले इससे व्यापार को ग्रोथ मिलेगी. पैतृक व्यापार के विषय में पिता संग विचार विमर्श जरूर करें, उनका दिया सुझाव लाभदायक साबित हो सकता है.

कन्या राशि

ग्रहों की स्थिति को देखते हुए कार्यों में कुछ विघ्न आ सकते हैं. आज के दिन ईएमआई का सहारा लेकर किसी बड़े सामान की खरीदारी कर सकते हैं.

तुला राशि

व्यापारी वर्ग को गैरकानूनी कार्य से दूर रहना है, जो भी करें सरकारी कानूनी के दायरे में रहकर ही करें. संतान या माता-पिता की सेहत में धन खर्च हो सकता है.

वृश्चिक राशि

व्यापारी वर्ग की बात करें तो उन्हें आय के नए स्रोत मिलने की प्रबल संभावना है. कपल्स को डेट के लिए एकांत जगह पर जाने से बचना है, लोग आपको गलत समझ सकते हैं.

धनु राशि

व्यापार में हिसाब-किताब को लेकर पारदर्शिता होनी चाहिए, फिर चाहे आप किसी के भी साथ साझेदारी में व्यापार करें.सेहत संबंधी मामलों में ज्यादा क्रोध स्वास्थ्य में गिरावट की वजह बन सकता है.

मकर राशि

हायर एजुकेशन की चाह रखने वाले युवाओं को अभी से सारी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. ग्रहों की स्थिति ठीक न होने के कारण संतान से जुड़ी इच्छा रखने वाले दंपत्ति को इंतजार करना पड़ सकता है.

कुंभ राशि

लोहा व्यापारी जो औजार बनाने का काम करते हैं, उन्हें अच्छा मुनाफा होगा.सेहत की बात करें तो रोगों से मुक्ति मिलेगी, कल तक स्वास्थ्य से जुड़ी जिन बातों को लेकर परेशान थे, उनसे छुटकारा मिलेगा.

मीन राशि

व्यापारी वर्ग को रूके हुए काम पैसे देकर करवाने पड़ सकते हैं, बस यह समझ लीजिए कि बिना लोभ दिए काम पूरे नहीं होंगे. आर्थिक नुकसान हो सकता है, पैसे और आभूषणों को संभालकर रखें.

VIEW ALL

Read Next Story