इन 4 राशियों के लिए लकी है गुरुवार, पढ़ें मेष से मीन का राशिफल

Shraddha Jain
Apr 10, 2024

11 अप्रैल 2024 का राशिफल

गुरुवार को चंद्रमा वृष राशि में गोचर करेंगे. इसका सभी राशियों पर शुभ-अशुभ असर होगा.

मेष

तेजी से काम करेंगे और सफल भी होंगे. व्‍यापारी जातक भी ज्‍यादा मुनाफा कमाएंगे. मातारानी को पीले-हरे रंग की चुनरी चढ़ाएं.

वृषभ

बॉस की बातों के विरुद्ध जाकर कोई काम ना करें. धन खर्च होगा. आप पार्टनर के लिए शॉपिंग कर सकते हैं.

मिथुन

आलस और थकान हावी रह सकती है. व्‍यापारी जातकों को वसूली में दिक्‍कत आ सकती है. सिर दर्द हो सकता है.

कर्क

किसी ऐसे रहस्‍य के बारे में पता चल सकता है, जो आपके लिए लाभदायी हो सकता है. प्रयास बेकार नहीं जाएंगे.

सिंह

व्‍यापारी जातकों को सम्‍मान मिलेगा. लोग आपकी तारीफ करेंगे. अहंकार से दूर रहें. लो बीपी की समस्‍या हो सकती है.

कन्‍या

सह‍कर्मियों का सहयोग लेने में संकोच ना करें. व्‍यापारी वर्ग पुरानी गलतियों का ना दोहराएं.

तुला

आज आपका लक्ष्‍य काम पूरे करने पर रहेगा. अच्‍छी किताबें पढ़ना लाभ देगा. जंक फूड, तला भोजन ना खाएं.

वृश्चिक

साहित्‍य-संगीत के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्‍छा रहेगा. रोजगार मिलेगा. नई नौकरी मिलने के प्रबल योग हैं.

धनु

आज आप तेजी से निर्णय लेंगे और उनके अच्‍छे नतीजे भी मिलेंगे. व्‍यापारी जातकों का लोन मंजूर हो सकता है.

मकर

काम पूरे करने में उम्‍मीद से ज्‍यादा समय लग सकता है. कोई महत्‍वपूर्ण मीटिंग होगी और उससे लाभ होगा.

कुंभ

भाग्‍य का साथ मिलेगा. इसके चलते कम मेहनत में भी आपको खासा लाभ हो सकता है. कारोबार में बिक्री जमकर होगी.

मीन

नियम ना तोड़ें, वरना कानूनी विवाद में फंस सकते हैं. घर का माहौल खुशनुमा रहेगा. एक्‍सरसाइज करें.

VIEW ALL

Read Next Story